(Hindi Sahity Ka Vstunishth Prshn) - हिन्दी साहित्य का वस्तुनिष्ठ प्रश्न


हिन्दी साहित्य का वस्तुनिष्ठ प्रश्न (Hindi Sahity Ka Vstunishth Prshn)

(41) 'सुहाग के नूपुर' के रचयिता हैं-

(A)निराला
(B)मोहन राकेश
(C)अमृत लाल नागर
(D) प्रेमचन्द्र
Answer- (C)

(42) 'संस्कृति के चार अध्याय' किसकी रचना है ?

(A)रामधारी सिंह 'दिनकर'
(B)भगवती चरण वर्मा
(C)माखनलाल चतुर्वेदी
(D) सुभद्रा कुमारी चौहान
Answer- (A)

(43 ) 'अशोक के फूल' (निबंध-संग्रह) के रचनाकार हैं-

(A)कुबेरनाथ राय
(B)गुलाब राय
(C)रामचन्द्र शुक्ल
(D) हजारी प्रसाद द्विवेदी
Answer- (D)

(44) 'झरना' (काव्य-संग्रह) के रचयिता हैं-

(A)सोहन लाल द्विवेदी
(B)महादेवी वर्मा
(C)जयशंकर प्रसाद
(D) सुभद्रा कुमारी चौहान
Answer- (C)

(45) 'भारत भारती' (काव्य) के रचनाकार है-

(A)गोपालशरण सिंह 'नेपाली'
(B)नरेश मेहता
(C)मैथलीशरण गुप्त
(D) धर्मवीर भरती
Answer- (C)

(46) 'दोहाकोश' के रचयिता हैं-

(A)लुइपा
(B)जोइन्दु
(C)सरहपा
(D) कण्हपा
Answer- (C)

(47) 'प्रेमसागर' के रचनाकार है-

(A)सदल मिश्र र
(B)उसमान
(C)लल्लूलाल
(D)सुन्दर दास
Answer- (C)

(48) 'पंच परमेश्वर' (कहानी) के लेखक हैं-

(A)रामधारी सिंह 'दिनकर'
(B)प्रेमचन्द
(C)मैथलीशरण गुप्त
(D) सुमित्रनंदन पंत
Answer- (B)

(49) 'तोड़ती पत्थर' (कविता) के कवि हैं-

(A)सुभद्रा कुमारी चौहान
(B)महादेवी वर्मा
(C)सूर्यकान्त त्रिपाठी 'निराला'
(D)माखन लाल चतुर्वेदी
Answer- (C)

(50) 'हार की जीत' (कहानी) के कहानीकार हैं-

(A)सुदर्शन
(B)यादवेन्द्र शर्मा 'चन्द्र'
(C)कमलेश्वर
(D) रांगेय राघव
Answer- (A)